कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहाँ बर्रा स्थित संजीत यादव के परिवारीजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इस पृकरण के मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी और किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि संजीत को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी। मालूम होकि 22जून को संजीत का अपहरण हुआ था और फिरौती के 30 लाख रूपए देने के बाद भी आजतक उसका शव नहीं मिला। जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से शोक संतृप्त परिवार को सात लाख की मदद समाजवादी पार्टी के द्वारा अखिलेश यादव के निर्देश पर दी जा चुकी हैं।
इस मौके पर उनके साथ शहर सपा विधायक अभिताभ बाजपेई, सम्राट यादव, ध्रुव यादव सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह