Breaking News

गुपचुप सगाई करने के बाद क्या अब जल्द शादी के बंधन में बॉयफ्रेंड संग बंधेंगी Karishma Tanna ?

 बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना  को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा  संग सगाई कर ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे अब इन लोगों ने सात फेरे लेने का फैसला कर लिया है. करिश्मा तन्ना की सगाई  में उनके परिवार वाले और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे.

अपने इंस्टाग्राम पर करिश्मा तन्ना ने केक की फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा हुआ है बधाई. वहीं वरुण बंगेरा ने इंस्टाग्राम पर करिश्मा के संग एक कोजी फोटो शेयर की है.

वरुण बंगेरा और करिश्मा तन्ना अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं, इसलिए कपल ने सगाई करने का फैसला ले लिया. अब फैंस को इस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है. करिश्मा तन्ना इससे पहले उपेन पटेल और पर्ल वी पुरी को भी डेट कर चुकी हैं.

About News Room lko

Check Also

ओरी ने उर्वशी को धक्का क्यों मारा? जाह्नवी-सारा के दोस्त ने किया खुलासा

ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी भले एक्टर नहीं हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया के सितारों से उनकी ...