Breaking News

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की शिकायत के बाद अब राहुल गांधी का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट भी होगा लॉक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट बंद (लॉक) किए जाने के बाद से बवाल मचा हुआ है.राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के 20 नेताओं और पार्टी के 7 ट्विटर हैंडल को भी लॉक किया गया है.

अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने राहुल गांधी के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. आयोग ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राहुल गांधी ने रेप पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर करके पॉक्सो एक्ट का उल्लंघन किया है.

इस मामले में ट्विटर पहले ही राहुल गांधी के हैंडल को लॉक कर चुका है. राहुल ने नाबालिग के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जिनके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कथित रूप से बलात्कार किया गया था, उनकी हत्या कर दी गई थी और उसके माता-पिता की सहमति के बिना ओल्ड नंगल श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया था.

About News Room lko

Check Also

एक दिन पहले बन गया चार्ट, करनी है इमरजेंसी यात्रा; कंफर्म ट्रेन टिकट पाने के लिए अपनाएं ये तरीका

नई दिल्ली:  भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए अपने नियमों में ...