भोजपुरी फिल्म ‘लगन पत्रिका’ से यूपी के कुशीनगर जिले में विमल पाण्डेय और मणि भट्टाचार्य की शानदार जोड़ी पहली बार उतरी है जो भविष्यगामी दिनों में भूचाल लाने वाली है। सेट पर देखने वालों के मुँह एक ही बात सुनाई दे रही है कि ‘भाई ! हीरो-हीरोइन के जोड़ी होखे तs अईसने’
21 अक्टूबर से जनपद कुशीनगर में फिल्म ‘लगन पत्रिका’ का पूजा-अर्चना के साथ मुहूर्त करते हुए उक्त फिल्म की शुरुआत हुई।
इस मौके पर निर्देशक आनन्द सिंह और निर्माता रणजीत सिंह व शैलेन्द्र नागपाल ने अपनी खुशी ब्यक्त करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि यह फिल्म पूर्णतः पारिवारिक है। सभी जरूरी बातों का ख्याल रखते हुए हम इसका निर्माण कर रहे हैं। हीरो विमल पाण्डेय और हीरोइन मनी भट्टाचार्य ने उपस्थित सभी लोगों का आशीर्वाद लेते हुए बेहतरीन काम करने और जोड़ी को हिट बनाने का वादा किया।
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में नायक विमल पाण्डेय, नायिका मनी भट्टाचार्य, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोरा, नीलम पाण्डेय, पलक तिवारी, सोनिया मिश्रा, जोया खान, शिवा शर्मा, प्रदीप देव आदि हैं। वहीं क्षेत्रीय कलाकारों में लक्ष्मी, निशा, निधि, माधवी आशा इत्यादि हैं।
कार्यकारी निर्माता विपिन सिंह, लेखक मनोज पाण्डेय हैं। गीतकार राजेश मिश्रा, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, शेखर मधुर के लिखे गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार साजन मिश्रा ने। डीओपी डीके शर्मा, कोरियोग्राफर प्रसुन यादव, फाईट दिनेश यादव, मेकअप देव शर्मा है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल