Breaking News

कृषि बीज भंडार चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

शिवगढ़/रायबरेली। एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा करते हैं वही 6 माह पूर्व ठेकेदारों द्वारा मरम्मत करवाई गई सरकारी बिल्डिंग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

मामला कृषि बीज भंडार शिवगढ़ का है, जहां 6 माह पूर्व ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री से मरम्मत कार्य करवाया गया। मरम्मत इस तरह करवाया गया कि 6 माह में ही बिल्डिंग पर लगे मसाले ने अपना स्थान छोड़ दिया है। अब सवाल यह उठता है कि जब मरम्मत कार्य करवाया गया तब प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच भी की गई होगी फिर कहीं जाकर ठेकेदार को करवाएं गए मरम्मत कार्य भुगतान हुआ होगा कहीं ऐसा तो नहीं की जांच के सामने भारी कमीशन में अधिकारी नतमस्तक हो गए।

मजे की बात यह रही कि ठेकेदार मरम्मत कार्य का पैसा पर जाने के बाद बिल्डिंग पर बीज भंडार लिखवाना ही भूल गए। जिलाधिकारी महोदय कृषि बीज भंडार मरम्मत कार्य में लिप्त भ्रष्ट ठेकेदार वह कर्मचारियों के खिलाफ जांच होती है या सुबह का सपना समझ कर भूल जाते हैं।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...