• चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय, बीकेटी पहुंचा नशामुक्ति का अमृत कलश
• विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हुई नशामुक्त संकल्प सभा
बीकेटी/लखनऊ। चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय, बीकेटी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) एवं अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर नशामुक्त संकल्प सभा का आयोजन किया गया। यहां आज नशामुक्त समाज आंदोलन की टीम नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर पहुंची थी।
इस नशामुक्त संकल्प सभा में बीएससी (कृषि) के स्टूडेंट्स एवं टीचर्स ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय के निदेशक प्रो वाईके शर्मा एवं कॉर्डिनेटर अजय सिंह भदौरिया की उपस्थिति में बच्चों ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने वादा किया कि वे आज से नशामुक्त सेनानी बनकर समाज में नशे के प्रति जागरूकता लाएंगे।
नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के प्रांतीय सह-संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को नशे की तमाम बुराइयों से परिचित कराया। नागेन्द्र ने कृषि स्नातकों को जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने के कुछ गुरुमंत्र दिए। वहीं, कॉलेज के निदेशक प्रो शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे अपने महाविद्यालय को पूर्ण रूप से नशामुक्त रखने प्रयास करेंगे।
इस सभा में प्रांतीय संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल की तरफ से महाविद्यालय के पदाधिकारियों एवं आचार्यों को आंदोलन का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। जबकि सभी विद्यार्थियों को अभियान के लालपत्र वितरित किये गए। इसमें प्रदेश संयोजक के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी व नशामुक्त सेनानी अनुपम शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे।
तम्बाकू निषेध दिवस पर बन्द रही पान-मसाले की दुकानें
बीकेटी/लखनऊ। ‘नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ के नशामुक्त सेनानियों के आग्रह पर 31 मई को अनेकानेक पान-मसाले की दुकानें बंद रहीं।
आंदोलन के प्रदेश संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल एवं सह-संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में तम्बाकू निषेध पर अभियान चलाया गया।
👉नौ साल : बेमिसाल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण
प्रदेश संयोजक के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी व नशामुक्त सेनानी अनुपम शुक्ला ने कल 30 मई, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस एवं अहिल्याबाई होलकर जयंती की पूर्व संध्या पर बीकेटी इलाके में कई दुकानों पर जाकर दुकानदारों को फूलों की माला पहनाकर आग्रह किया था कि वे 31 मई को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर एक दिन के लिए तंबाकू उत्पादों की बिक्री ना करें।
आज बुधवार को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर उसका परिणाम देखने को मिला। नगर पंचायत बीकेटी में मोतीलाल, सुनील यादव, सुमित वाल्मीकि, पिंकू सिंह व सीताराम शर्मा सहित अन्य कई दुकानदारों ने अपनी तंबाकू, पान, मसाले की दुकानें बंद रखीं।
वहीं, छोटी बाजार में स्थित दीपू टी स्टॉल के मालिक दीपक गुप्ता ने आंदोलन के प्रांतीय सह-संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान के आग्रह पर तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, खैनी इत्यादि की बिक्री तत्काल बन्द कर दी। ‘नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का’ की तरफ से केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री न करने वाले दुकानदारों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।