Breaking News

अफगानिस्तान: हिंडन एयरबेस पहुंचा 168 भारतीय नागरिकों से भरा वायुसेना का विमान

अफगानिस्तान की हालात बिगड़ने के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है. दोहा के रास्ते 168 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा था, ”अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है. एक विमान ताजिकिस्तान से 87 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंच रहा है. इनमें दो नेपाली नागिरकों भी शामिल हैं.”

घटना के अगले दिन सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी. वहीं भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों और वहां फंसे कुछ भारतीयों समेत करीब 150 लोगों के साथ दूसरा सी-17 विमान मंगलवार को भारत पहुंचा था.

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...