Breaking News

सीएमएस गोमती नगर बना प्रदेश का ‘सर्वश्रेष्ठ विद्यालय’

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल’ के खिताब से नवाजा गया है। इस उपलब्धि हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को दिल्ली के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शैक्षिक पत्रिका ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ के तत्वावधान में आयोजित किया गया।

👉पीएम मोदी ने वैश्विक समुद्री भारत शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया

सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को लगातार 11वीं बार इस सम्मान से नवाजा गया है, जो कि एक रिकार्ड है। सीएमएस प्रेसीडेन्ट एवं एमडी प्रो गीता गांधी किंगडन ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं कर्तव्यनिष्ठ व विद्वान शिक्षकों को दिया है।

सीएमएस गोमती नगर बना प्रदेश का ‘सर्वश्रेष्ठ विद्यालय’

एजुकेशन वर्ल्ड इण्डिया स्कूल रैंकिंग-2023 में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने लखनऊ व उत्तर प्रदेश का नम्बर वन स्कूल होने का गौरव प्राप्त किया है। देश भर के प्रतिष्ठित ‘को-एड डे स्कूलों’ के आकलन में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) को विभिन्न मानकों के आधार पर उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ स्कूल चुना गया है।

👉अनंत अंबानी के पास अनुभव नहीं…RIL बोर्ड में नियुक्ति पर फिर उठे सवाल

इण्डिया स्कूल रैंकिंग के अन्तर्गत देश भर के टॉप स्कूलों को 14 मानकों पर आंका गया, जिनमें ऐकेडमिक रेप्यूटेशन, कम्पीटेन्स ऑफ फैकल्टी, करीकुलम एण्ड पेडागॉजी, लीडरशिप मैनेजमेन्ट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिटी सर्विस, ऑनलाइन एजूकेशन आदि प्रमुख हैं। सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ने सभी मानकों पर खरा उतरते हेतु लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश का नंबर 1 स्कूल कहलाने का गौरव प्राप्त किया है।

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...