Breaking News

एयरटेल डिजिटल टीवी एवं जॉप नेटवर्क लॉन्च करेंगे Hollywood movies

लखनऊ। भारती एयरटेल का डीटीएच आर्म, एयरटेल डिजिटल टीवी एवं भारत के अग्रणी कंटेंट हाउस, जॉप नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड ने आज इनोवेटिव चैनल – Hollywood movies के लॉन्च के लिए हाथ मिलाए। यह चैनल प्रीमियम हॉलीवुड मूवीज़ का हिंदी में डब किया गया संग्रह पेश करेगा। अपनी तरह का यह पहला चैनल ग्राहकों को हिंदी में हॉलिवुड ब्लॉकबस्टर मूवीज़ देखने का मौका देगा।

Hollywood movies : हिंदी में देखें हॉलीवुड मूवीज

यह एड-फ्री सेवा एयरटेल डिजिटल टीवी के चैनल सं.188 पर केवल 45 रु. प्रतिमाह में मिलेगी। यह चैनल विविध शैलियों, जैसे एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, स्काई-फाई, ड्रामा एवं हॉरर शैलियों में ग्राहकों की पसंद की फिल्में दिखाएगा। एयरटेल डीटीएच के ग्राहक अब लोकप्रिय हॉलीवुड मूवीज़ जैसे दा विंसी कोड, सोशल नेटवर्क, द स्मर्फ्स, बैटमैन वर्सेस सुपरमैन, द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन आदि हिंदी में देख सकते हैं।

जॉप नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर, उर्वी अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें हॉलिवुड मसाला लॉन्च करने की खुशी है। यह सेवा हमारे देश के सबसे बड़े डीटीएच प्रदाता, एयरटेल डिजिटल टीवी जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम हॉलिवुड ब्लॉकबस्टर मूवीज़ दिखाएगी। यह सेवा भारत में हर आयुवर्ग के ग्राहकों पर केंद्रित है, जो अपनी पसंद की हिंदी भाषा में हॉलिवुड मूवीज़ देखना पसंद करते हैं।’’

भारतीय एयरटेल की प्रोडक्ट मैनेजर-डीटीएच रिचा कालरा ने कहा, ‘‘एयरटेल पर ग्राहकों की खुशी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और हम उनका जीवन बेहतर बनाने के निरंतर नए रास्ते तलाशते हैं। हॉलिवुड मसाला का लॉन्च इसी प्रयास के तहत किया गया है और हमारा उद्देश्य है कि ग्राहक हॉलिवुड की ब्लॉकबस्टर मूवीज़ अपनी पसंद की हिंदी भाषा में देखने का आनंद ले सकें।’’

  • यह सेवा एक्टिवेट करने के लिए एयरटेल डिजिटल टीवी के ग्राहकों को 9109121206 पर मिस कॉल देनी होगी।
एयरटेल डिजिटल टीवी

एयरटेल डिजिटल टीवी अग्रणी नेशनल डीटीएच सर्विस प्रोवाईडर है। कंपनी 3डी एवं डॉल्बी सराउंड साउंड सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड एवं हाई डेफिनिशन डिजिटल टीवी सेवाएं प्रदान करती है। इसे 24/7 कस्टमर केयर संचालित करता है। 682 चैनल एवं 75 एचडी चैनल, 5 अंतर्राष्ट्रीय चैनल और 3 इंटरैक्टिव सेवाओं के साथ एयरटेल डिजिटल टीवी ने अपने सेगमेंट में कई पहल की हैं, जिनमें इंटरनेट टीवी, यूनिवर्सल रिमोट, कई अद्वितीय इंटरैक्टिव एप्लीकेशन, मल्टीलिंग्वल ईपीजी हैं, जो कभी भी और कहीं भी मोबाईल एवं वेब के माध्यम से इंटीग्रेटेड हैं। सितंबर, 2018 तक एयरटेल टीवी के पास 14.7 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं।

जॉप नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड

जॉप नेटवर्क युवा डाइनामिक कंपनी है, जो उत्तर भारत की अग्रणी रियल इस्टेट कंपनी जॉप इंटरनेशनल लिमिटेड की अंग है। अपनी शुरुआत से ही कंपनी अपने पार्टनर्स को क्वालिटी कंटेंट प्रदान कर रही है और ग्राहकों की जरूरतों एवं रूझान को अच्छी तरह समझती है। एक मजबूत लीडरशिप एवं आइडिएशन टीम के साथ कंपनी कंटेंट प्रोडक्शन स्पेस में एक उल्लेखनीय नाम बन गई है।

कंपनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट आदि में अग्रणी टेक और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वैलनेस चैनल : लाईफ मंत्रा चलाती है। कंपनी प्रीमियम सैटेलाईट चैनलों जैसे मिडिल ईस्ट में डिस्कवरी, अमेरिका में गाइयम, फॉक्स नेटवर्क आदि को कंटेंट का व्यापक संग्रह प्रदान करती है।

अनेक कंटेंट प्रदाताओं और भारत एवं विश्व में उद्योग के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ टाईअप करने के बाद कंपनी धीरे धीरे आला चैनल डेवलपमेंट, रनिंग एवं ब्रॉडकास्ट में अपनी सामर्थ्य का विकास कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...