Breaking News

Sarthak ने दिलाई छात्रों को प्रदूषण जागरूकता की शपथ

लखनऊ। Sarthak सार्थक वेलफेयर सोसायटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेती हुए निरन्तर स्वच्छता अभियान में सहयोग कर रही है उसी बढ़ते हुए क्रम में संस्था द्वारा राजधानी लखनऊ के 27 शैक्षणिक विद्यालयों के सहयोग से 39360 छात्रों को दिनांक 19 नवंबर 2018 को प्रातः 08ः30 बजे भारत स्वच्छता अभियान व वायु प्रदूषण जागरूकता के शपथ कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष अश्वनी जायसवाल ने दी ।

Sarthak वेलफेयर सोसायटी के

Sarthak सार्थक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन के मुख्य अतिथि महंत दिव्या गिरि अतिविशिष्ट अतिथि सुनील कुमार मिश्रा, संयोजक स्वच्छ वातावरण समिति, अति विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान द्वारा एसआर. ग्लोबल इंस्टीट्यूट, बी.के.टी., लखनऊ में व रानी लक्ष्मी बाई स्कूल, इन्दिरानगर लखनऊ में उद्घाटन के मुख्य अतिथि जयपाल सिंह, व राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल द्वारा स्वच्छता बढ़ाने हेतु छात्रों उत्साहवर्धन किया गया। दिव्या गिरी ने कहा कि छात्र ही देश की आधारशिला है इसलिए देश में स्वच्छता अभियान उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी में से एक है अतः यह शपथ उन्हे इस बात को विस्मरित कराती रहेगी। सुनील जी ने कहा कि स्वच्छता ही मानव के स्वस्थ जीवन का आधार है, अतः स्वच्छता बनाये रखें।

एसआर के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने

इस अवसर पर एसआर ग्लोबल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि हम सदैव एैसे आयोजनों में भरपूर सहयोग करते रहेंगे। श्री जयपाल सिंह ने कहा स्वच्छता सभी छात्रों का नैतिक कर्तव्य है इसे छात्रों के संस्कार में ही सम्मिलित किया जाए। राज्य महिला आयोग की सदस्य रश्मि जायसवाल ने कहा कि सार्थक सहयोग सोसायटी का यह शपथ समारोह हमें अपने सामाजिक दायित्व का बोध कराता है कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वच्छता के गुण को अपनाये।

कार्यक्रम को मार्वलस रिकार्ड बुक आफ इन्डिया के अधिकारियों द्वारा कवरेज किया गया मार्वलस रिकार्ड बुक आफ इन्डिया के चेयरमैन शशिकान्त तिवारी ने कहा कि इस शपथ कार्यक्रम में 39360 से अधिक बच्चों ने भाग लिया है जो कि एक रिकार्ड है और जल्द ही इसे रिकार्ड बुक में स्थान दिया जाएगा।

राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालय, मोहान रोड के दृष्टिबाधित बच्चों को पत्रकार सौरभ शुक्ल ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। संयोजक अश्वनी जायसवाल ने बताया कि 27 विद्यालय के 39360 छात्रों ने शपथ ली।

इन स्कूलों के बच्चों ने लिया हिस्सा

1. एस.आर. ग्लोबल इंस्टीट्यूट, बी.के.टी., लखनऊ
2. रानी लक्ष्मी बाई स्कूल से0 14 इन्दिरानगर, लखनऊ
3. रानी लक्ष्मी बाई स्कूल चिनहट, लखनऊ
4. सेन्ट डोमिनिक स्कूल, इन्दिरानगर, लखनऊ
5. स्प्रिंग डेल स्कूल, इन्दिरानगर, लखनऊ
6. दयानन्द इण्टर कालेज, इन्दिरानगर, लखनऊ
7. वर्धमान इण्टर कालेज, इन्दिरानगर, लखनऊ
8. राजकीय बालिका इण्टर कालेज, इन्दिरानगर, लखनऊ
9. सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, जानकी पुरम्
10. सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, इन्दिरानगर, लखनऊ
11. प्राथमिक विद्यालय बस्तौली, लखनऊ
12. सेन्ट मैरी स्कूल, जानकी पुरम्, लखनऊ
13. सरस्वती शिशु मन्दिर, इन्दिरानगर, लखनऊ
14. मार्डन एकेडमी गोमतीनगर, लखनऊ
15. तुलसा देवी गर्ल्स डिग्री कालेज गोमती नगर, लखनऊ
16. गुरूकुल एकेडमी, इन्दिरानगर, लखनऊ
17. प्रशांति मान्टेसरी स्कूल मोहान रोड, लखनऊ
18. श्री सुन्दर लाल कमला इण्टर कालेज, मोहान रोड, लखनऊ
19. राजकीय (दृष्टिबाधित विद्यालय) मोहान रोड, लखनऊ
20. आर.डी. मेमोरियल इण्टर कालेज मोहान रोड, लखनऊ
21. ब्राइट स्टार्ट कान्वेन्ट स्कूल, आलमबाग, लखनऊ
22. ब्राइट स्टार्ट कान्वेन्ट स्कूल, पीजीआई, लखनऊ
23. लोकबन्धु इण्टर कालेज, तिवारीगंज, लखनऊ
24. नवयुग पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम्, लखनऊ
25. नवयुग पब्लिक स्कूल, चन्दरनगर, लखनऊ
26. जहांगीराबाद मीडिया इन्स्टीट्यूट बाराबंकी
27. आर्चिशा इण्टर नेशनल स्कूल, हरदोई

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...