Breaking News

अजय देवगन का भांजा अमन और रवीना टंडन की बेटी एक साथ करेगे बॉलीवुड में डेब्यू, जाने फिल्म का नाम

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) एक साथ फिल्मों में काम कर चुके हैं और दर्शकों ने इनकी जोड़ी को सराहा भी है। रवीना जहां अब फिल्मों में काफी कम एक्टिव हैं तो दूसरी ओर अजय देवगन का जलवा अब भी देखने को मिलता है।

बीते लंबे वक्त से राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैन्स एक्साइटिड थे और उनकी फिल्म और एक्टर के बारे में जानना चाह रहे थे। ऐसे में अब उसकी पुख्ता जानकारी सामने आ गई है।

राशा थडानी और अमन देवगन, एक एक्शन एडवेंचर फिल्म से एक साथ डेब्यू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे, जबकि इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।

वहीं अब अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aaman Devgan) और रवीना की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) एक साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं और उनकी फिल्म की डिटेल सामने आई है।

About News Room lko

Check Also

History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे

Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...