Breaking News

देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार, 2293 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना संकट का ऐसा असर है कि इसके संक्रमण में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह तक कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार हो गई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी जानकारी में बताया कि इस जानलेवा महामारी की चपेट आने से 2293 लोगों की जान चली गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस वायरस से 22454 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,604 नए केस सामने आए हैं। आपको बता दें कि देश में एक्टिव केस की संख्या 46 हजार से अधिक है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है।

यहां अब तक 23 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 868 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां अब तक 8 हजार 541 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 513 लोगों की मौत हो चुकी है।

तीसरे नंबर पर तमिलनाडु आ गया है। यहां अब तक 8002 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 53 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 7 हजार पहुंच गया है। दिल्ली में यहां अब तक 7233 मामले आए हैं, जिसमें 73 की मौत हुई है। इसके बाद राजस्थान में अब तक 3988 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 113 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शिक्षा और परीक्षा में अव्वल आती लड़कियां, पंजाब की ये तीन बेटियां बनी मिसाल

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। ...