औरैया। जनपद के कस्बा बाबरपुर में स्थित स्टेट बैंक में सोशल डिस्टेंस का खुलकर मखौल उड़ाया जा रहा है। शनिवार और रविवार को लॉकडॉन और सप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद रहता है। इसके चलते शुक्रवार को अक्सर भीड़ देखने को मिलती है। बावजूद इसके भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैंक प्रबंधन द्वारा कोई भी जरुरी उपाय नहीं किये जा रहे हैं।
यहाँ रुपयों की निकासी और जमा करने वालों की माने तो बैंक में भीड़ लगने की मुख्य वजह आएदिन सर्वर की समस्या और बैंक कर्मचारी का बठीक ढंग से काम नहीं करना है। इन सबके बाद बैंक कर्मियों का प्रोफेशनल ना होना भी एक मुख्य कारण है, जिसकी वजह से यहां अक्सर लोगों की भीड़ जुटी रहती है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर