Breaking News

औरैया: जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर में बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरित किया

औरैया। शुक्रवार की सुबह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर में बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरित की गयी। जिलाधिकारी की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय कोठी पुर के 67 बच्चों व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 80 बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरित की गयी।

जिलाधिकारी ने दस-दस बच्चों को ड्रेस देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क ड्रेस वितरण के साथ-साथ शर्ट के रंग के दो दो मास्क भी दिये जायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया, जिसमें उन्हें उचित साफ सफाई मिली।

देवांश, अंकुश, नव्या, निधि, गुड़िया, अंशिका, अनिका, फलक, रिया आदि को जिलाधिकारी ने अपने हाथों से ड्रेस वितरित की। ड्रेस वितरण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस पी सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा खंड शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पुष्पेंद्र कुमार

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...