Breaking News

सचिन व अभिषेक युवा रालोद के प्रदेश महासचिव मनोनीत

लखनऊ। आज युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने अपने कमेंटी का विस्तार करते हुये जनपद शामली के सचिन सरोहा को प्रदेश महासचिव एवं वर्चुअल मीटिंग प्रभारी, तथा गाजियाबाद के अभिषेक त्यागी को युवा रालोद की प्रदेश कमेटी में प्रदेश महासचिव के पद के दायित्वों के निर्वहन की जिम्मेंदारी सौंपी है।

इसके साथ ही उपाध्यक्ष अश्वनी प्रताप सिंह को कशी क्षेत्र का प्रभारी भी नियुक्त किया है। श्री पटेल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मनोनीत पदाधिकारियों के जुड़ने से युवा रालोद के संगठन को बल मिलेगा। साथ ही राष्ट्रीय लोकदल की विचारधारा और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह की नीतियों तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के विचारों को जन जन तक पहुंचाया जायेगा और किसान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, बोले- अब राजनीतिक मामलों में ससुराल पक्ष की नहीं सुनूंगा

लखनऊ: बसपा से निष्कासित किए गए आकाश आनंद ने पार्टी सुप्रीमो मायावती से माफी मांगते हुए ...