Breaking News

20 दिसंम्बर को मऊ की Swabhiman rally में शामिल होंगे अखिलेश,जौनपुर जाना मुश्किल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान द्वारा आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली Swabhiman rally रेलवे मैदान मऊ में 20 दिसम्बर को शामिल होंगे। ज्ञात हो कि पृथ्वी राज चौहान जन स्वाभिमान रैली बीते 9 दिसम्बर हो कि आयोजित हुई थी लेकिन अपरिहार्य व्यस्तताओं के कारण अखिलेश यादव चाहते हुए भी उक्त रैली में नही पहुंच पाये थे।

मूर्ति अनावरण व श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे मुलायम

उधर जौनपुर में पूर्व मंत्री मल्हनी विधायक पारस नाथ यादव की पत्नी स्व.हीरावती देवी की मूर्ति अनावरण व श्रद्धांजलि सभा में मुख्यअतिथि के रूप में मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बैनर पोस्टर व कार्ड दिखाई पड़ रहे है। लेकिन मुलायम सिहं यादव के निजी सचिव के माध्यम से जानकारी हुई की मुलायम सिहं यादव 20 दिसम्बर को स्व.हीरावती देवी की मूर्ति अनावरण व श्रद्धांजलि सभा श्री राम पीजी कालेज आदमपुर निगोह में शामिल होंगे।

अखिलेश यादव के जाने को लेकर असमंजस

सपा कार्यकताओं के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जौनपुर में स्व.हीरावती देवी की मूर्ति अनावरण व श्रद्धांजलि सभा में अखिलेश यादव शामिल होंगे या नहीं? क्योंकि इसी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव आ रहे है। लेकिन अखिलेश यादव के जाने को लेकर असमंजस बना हुआ है। हालांकि अखिलेश यादव की तरफ से अभी तक ऐसी कोई खबर नही है कि वह जौनपुर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं।

About Samar Saleel

Check Also

गुजरात से दौड़ लगाते हुए रामलला के दर्शन करने रामनगरी पहुंचे धावक, तय किया 1500 किमी का सफर

अयोध्या:  रामनगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन की चाह हो तो कोई भी बाधा आड़े ...