Breaking News

एकेटीयू : युवाओं को स्टार्टअप के लिए किया प्रोत्साहित

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के इन्नोवेशन हब ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के निर्देशन में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित युवाओं में उद्यमिता विकास हेतु स्टार्टअप एक्सचेंज प्रोग्राम में प्रतिभाग किया।

एकेटीयू

👉AKTU: पेपर पल्प कला कार्यशाला का समापन, संकाय में कलाकृति हुई प्रदर्शित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनीत सहगल एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग केएमडी अक्षय त्रिपाठी रहे। इस मौके पर इन्नोवेशन हब की मैनेजर वंदना शर्मा ने युवाओं को इन्नोवेशन हब की ओर से स्टार्ट को दिए जाने वाले सहयोग की जानकारी दी।

👉सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, अभियांत्रिकी की शाश्वत शाखाएं: आशीष पटेल

एकेटीयू

उन्होंने कहा की कोई भी युवा अपनी आईडिया को स्टार्टअप में बदल सकता है। इसके लिए जरूरी है कि उसे दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ ही सरकार की ओर से स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए चल रही योजनाओं की सही जानकारी हो।

वर्तमान में स्टार्टअप के लिए बेहद ही अनुकूल माहौल है। फंडिंग से लेकर ब्रांडिंग तक किया जा रहा है। इससे काफी संख्या में स्टार्टअप आगे बढ़े हैं। बताया कि इनोवेशन हब स्टार्टअप के लिए न केवल फंडिंग देता है बल्कि विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिलता है।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...