लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) सत्र 2025-26 की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल (Samarth Portal) के माध्यम से सम्पादित होगी।
लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lkouniv.ac.in पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से शीघ्र ही आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया एवं LURN पंजीकरण प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इससे संबंधित दिशा निर्देश शीघ्र ही वेबसाइट पर जारी होगे। लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय में प्रवेश LURN पंजीकरण के उपरान्त ही सम्पादित होगें।