फ़िरोज़ाबाद एसएसपी डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में एसओ मक्खनपुर सुजात हुसैन ने एसआई सोवरन सिंह, एसआई वीरेश सिंह के साथ मक्खनपुर सदर बाजार में Crime रोकने के लिए गश्त किया। पिछले दिनों स्वर्णकारों के प्रष्ठिानों पर हुई चोरियों को देखते हुए एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये थे। कई स्वर्णकारों ने अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। जिससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
Crime, एसएसपी ने कहा कि संदिग्ध या गलत लोगों की शिकायत में दुकानदार न झिझकें
एसएसपी ने अपराध पर काबू पाने के लिए प्रतिष्ठानों के आसपास संदिग्ध या आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर नजर बनाये रखे। इसके साथ पुलिस से शिकायत करने में जरा सी भी झिझक न करें। जिससे घटना की निगरानी की जा सकेगी। इस दौरान उन्होंने झुण्ड में एकत्रित लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने चिर परिचितों के साथ घर पर या किसी उचित स्थान पर बैठे। सड़क पर स्वर्ण प्रतिष्ठानों के आस पास झुण्ड बनाकर न बैठे।
रिपोर्ट—फरमान बबलू
यह खबर भी देखें—
Kushi Nagar ट्रेन हादसे की होगी जांच, 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा