Breaking News

एकेटीयू के दो दिवसीय टेक फेस्ट का हुआ समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को किया गया सम्मानित

लखनऊ। एकेटीयू के दो दिवसीय टेकफेस्ट का गुरूवार को समापन हो गया। अंतिम दिन कई फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। एकेटीयू प्रागण में सेण्टर फॉर एडवांस्ड स्टडीज ने टेकफेस्ट के विभिन्न श्रेणियों में जैसे रोबो रेस, ड्रोन शो, रोबो वॉर्स, जंकयार्ड वॉर्स, गेम ऑफ कोड्स, ब्रिज कृति, बिजनेस प्लान राइटिंग, इनोवेशन एक्जीबिशन और वर्कशॉप जैसी ढेरों प्रतियोगिताओं की मेजबानी की।

लखनऊ विश्वविद्यालय: समाज कार्य विभाग के 6 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट

एकेटीयू-दो दिवसीय टेक फेस्ट

कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के निर्देशन और प्रति कुलपति प्रो मनीष गौड़ के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सात तकनीकी कार्यक्रमों में रोबो रेस, रोबो वॉर्स, ड्रोन फ्लाइंग चौलेंज, गेम ऑफ कोड्स, ब्रिज कृति, इनोवेटिव एक्जीबिशन और जंकयार्ड वॉर हुए। जबकि प्रबंधन से संबंधित कार्यक्रम दो वर्टिकल में आयोजित किए गये।

डाॅ शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ 03 छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट

एकेटीयू-दो दिवसीय टेक फेस्ट

पहला बिजनेस प्लान राइटिंग और दूसरा इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ज्यूपार्डी में था। तीसरी श्रेणी साहित्यिक थी जिसमें बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट, डिबेट इन (हिंदी अंग्रेजी) थे। विभिन्न टीमों के बीच रोबो वार के दौरान कांटे की टक्कर देखने को मिली। वहीं रोबो रेस में हर कोई खुद को आगे रखने का प्रयास करता दिखा। इस में बाजी मारी एसआरएमसीईए लखनऊ की टीम ने।

उत्तरी कमान के बहादुर सैनिकों के सम्मान में आयोजित किया गया अलंकरण समारोह

एकेटीयू-दो दिवसीय टेक फेस्ट

वहीं, अभिनव उत्पाद प्रोटोटाइप प्रदर्शनी पुरस्कार आईएमएसईसी, गाजियाबाद को मिला। एसआरएमसीईएम, लखनऊ ड्रोन फ्लाइंग प्रतियोगिता का विजेता भी रहा। बीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ज्यूपार्डी का विजेता बना।

रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

एसआरएमएस सीईटी बरेली कोड्स और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के खेलों का विजेता रहा। डंब चराडेस ऑन बुक्स को एमआईटी मुरादाबाद ने जीता। भाषण प्रतियोगिता में एमआईईटी, मेरठ ने बाजी मारी। आईईटी लखनऊ ने बिजनेस प्लान राइटिंग चैलेंज जीता। एबीएसईआईटी, गाजियाबाद ने ब्रिज कृति प्रतियोगिता जीती।

एकेटीयू-दो दिवसीय टेक फेस्ट

बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट काइट ने जीता। कबाड़खाना युद्ध में कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने जीत हासिल की। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़ ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आयोजन समिति के सदस्यों को उनके दिन-रात किये गए उत्कृष्ट व् शानदार प्रबंधन की सराहना की।

एकेटीयू-दो दिवसीय टेक फेस्ट

डीन स्टूडेंट वेलफेयर, एकेटीयू प्रो ओपी सिंह ने कहा कि टेक फेस्ट जैसे आयोजन युवा प्रतिभाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच है। कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए डॉ अनुज कुमार शर्मा, समन्वयक टेक फेस्ट ने कहा कि इस आयोजन से छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह ने धन्यवाद दिया।

एकेटीयू-दो दिवसीय टेक फेस्ट

About Samar Saleel

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...