Breaking News

जिलाधिकारी ने गौशाला के लिए कर्मचारियों से मांगा एक दिन का वेतन

अलीगढ़/शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आवारा जानवरों से परेशान किसानों को राहत देने के इरादे से सड़कों पर घूमने वाले गोवंश की सुरक्षा के लिए सभी ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना और संचालन नीति लागू किया है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब पर दो फीसदी ‘गौ कल्याण सेस’ लगाने का फैसला किया है। उन्होंने अनाश्रित गायों के लिए स्थानीय निकाय को 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। इसके तहत ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत,नगर पंचायत,नगर पालिका व नगर निगमों में अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल खोले जाने हैं।

Letter of dm aligarh and shahjahanpur_samar saleel

सरकारी कर्मियों को एक दिन का वेतन जमा करने

आलम यह है कि ‘गौ कल्याण सेस’ देने के बाद भी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी सैलरी से एक दिन का वेतन देना पड़ रहा है। इसके लिए जिले के डीएम द्वारा बाकायदा पत्र लिखकर अधीनस्थ कर्मियों को एक दिन का वेतन जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ताजा मामला अलीगढ़ और शाहजहांपुर का है जहां जिलाधिकारी ने 30 जनवरी को एक पत्र लिखकर एक दिन के वेतन को सम्बंधित बैंक में जमा करने का निर्देश जारी किया है।

जिलाधिकारी अलीगढ़ ने वरिष्ठ कोषाधिकारी अलीगढ़ को निर्देशित करते हुए लिखा है जनवरी 2019 के वेतन से एक दिन का वेतन सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर अलीगढ़ के सिंडिकेट बैंक की शाखा रामघाट रोड अलीगढ़ के खाता सं. 851420100028545 जमा करना सुनिश्ति करें। वहीं शाहजहांपुर के जिला अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने भी पत्र लिखकर अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन का वेतन देने के निर्देश दिए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...