देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढा़वा देने के उद्देश्य से सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए सभी सेविंग एकाउंट्स को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के साथ आधार से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने इसके लिए 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की है। इसके लिए एक अभियान चलाकर लोगो को जागरूक भी किये जाने की योजना है।
इंटरनेट बैंकिंग:
सरकार ने सभी बैंकों से कहा है कि देश में मोबाइल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ३१ मार्च से पहले सभी सेविंग एकाउंट्स को मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाए। इसके अलावा कस्टमर के आधार नंबर को भी एकाउंट से जोड़ा जायेगा। एक अकड़े के मुताबिक अभी तक देश में सिर्फ 65% सेविंग एकाउंट्स ही मोबाइल नंबर से जुड़ पाए हैं।
MEITY को मिली जिम्मेदारी:
डिजिटल ट्रांजैक्शन और डिजिटल पेमेंट के प्रमोशन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MEITY) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। इसके लिए कस्टमर्स को बैंक बुलाने की बजाय उनसे फोन पर इसकी परमीशन ली जाएगी साथ ही इसके लिए जगह-जगह बड़े स्तर पर कैंपेन चलाए जाएंगे। इसमें नेशनल, रीजनल और लोकल मीडिया की भी मदद ली जाएगी।जिससे लोगों को इसका समय पर पता चल सके।