Breaking News

अवध विवि की 24 जनवरी को होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षा स्थगित

• 24 जनवरी की स्थगित सभी सेमेस्टर परीक्षाएं अब 14 फरवरी को।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की 24 जनवरी को होने वाली परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षाएं 14 फरवरी को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र व समय पर सम्पन्न होगी।

अवध विवि की 24 जनवरी को होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षा स्थगित

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि आवासीय परिसर की एनईपी स्नातक, परास्नातक विषम सेमेस्टर के साथ समस्त परीक्षाएं तथा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की 24 जनवरी दिन बुधवार को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। उक्त परीक्षा संशोधित तिथि 14 फरवरी को अपने निर्धारित केन्द्र्र व समय पर सम्पन्न होगी।

👉अयोध्या बनेगा देश का सबसे बड़ा पर्यटन केंद्र, हर साल आएंगे 5 करोड़ लोग, जेफरीज की रिपोर्ट में खुलासा

उक्त से आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य व केन्द्राध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है। उनसे यह भी अपेक्षा की गई है कि वे सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को सूचित कर दे। इसके अतिरिक्त संशोधित कार्यक्रम कालेज के लागिन एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

आम आदमी को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, बोले- बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

आम आदमी को, फिर चाहे वह तमिलनाडु का ग्रामीण हो या गोवा का मोबाइल रिपेयर ...