Breaking News

“सभ सिक्खन को हुकम है, गुरू मानिओ ग्रन्थ” की अमृत वाणी से प्रारम्भ हुआ गुरू ग्रन्थ साहिब का 419वाँ प्रकाश पर्व

लखनऊ। साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का 419वाँ प्रकाश पर्व सिख सेवक जत्थे एवं श्री गुरु सिंह सभा की ओर से को ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव नाका हिण्डोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जा रहा है। यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने दी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सिक्ख सेवक जत्थे के अध्यक्ष राजवंत सिंह बग्गा ने बताया कि इस अवसर पर 27 अगस्त को प्रातः का दीवान 5.30 बजे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ से आरम्भ हुआ जो 10.30 बजे तक चला उसके उपरान्त रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने ‘आसा दी वार’ का अमृतमयी कीर्तन गायन किया। उसके उपरान्त गत वर्ष समूह संगत द्वारा श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित रखे गये सहज पाठों (नियमित रूप से थोड़ा-थोड़ा गुरबाणी का पाठ करना) की समाप्ति एवं अगले वर्ष के लिए सहज पाठों की आरम्भता हुई। सहज पाठ रखने वाले पुरुषों एवं महिलाओं को सिख सेवक जत्थे की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।

जत्थे के महामंत्री कुलवंत सिंह ने बताया कि सायं का दीवान 6.30 बजे रहिरास साहिब जी के पाठ से आरम्भ हुआ जो रात्रि 10.00 बजे तक चला जिसमें रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने शबद कीर्तन गायन एवं नाम सिमरन करवाया। विशेष रुप से पधारे रागी जत्था भाई भुपिन्दर सिंह जी हजूरी रागी री दरबार साहिब श्री अमृतसर वालों ने अपनी मधुर बाणी में ‘‘सभ सिक्खन को हुकम है, गुरू मानिओ ग्रन्थ’’ शबद कीर्तन गायन कर समूह संगत को निहाल किया। प्रचारक ज्ञानी अमृतपाल सिंह जी श्री अमृतसर वालों ने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब में दर्ज बाणी का व्याख्यान किया। रागी जत्था भाई भुपिन्दर सिंह जी बीबी कौलां जी भलाई श्री अमृतसर वालों ने शबद कीर्तन गायन किया। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिेह मीत ने किया।

लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स. राजेन्द्र सिंह बग्गा एवं सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष राजवन्त सिंह बग्गा ने प्रकाश पर्व के अवसर पर आमंत्रित रागी जत्थों, प्रचारकों एवं समूह साध संगत का आभार प्रकट किया। दीवान की समाप्ति के उपरान्त गुरू का लंगर कुलदीप सिंह सलूजा और हरविंदर सिंह टीटू की देखरेख में दशमेश सेवा सोसायटी के सदस्यों ने संगत में वितरित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28. अगस्त को प्रातः 5.00 बजे से शबद चौकी के कार्यक्रम से दीवान आरम्भ होगा, जो दोपहर 3.15 तक चलेगा। जिसमें रागी जत्था भाई भुपिन्दर सिंह जी हजूरी रागी री दरबार साहिब श्री अमृतसर वालों ने अपनी मधुर बाणी में शबद कीर्तन गायन करेंगे। ज्ञानी अमृतपाल सिंह श्री अमृतसर वाले, श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बाणी का व्याख्यान करेंगे। रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह , माता गुजरी सत्संग सभा की सदस्याए सिमरन,के0के0एन0एस0 गुरमति संगीत एवं साधना परिवार के बच्चे इस कार्यक्रम में शबद कीर्तन गायन करेंगे। रागी जत्था भाई भुपिन्दर सिंह जी बीबी कौलां जी भलाई श्री अमृतसर वालों ने शबद कीर्तन गायन किया। समाप्ति के उपरान्त गुरू का लंगर समूह संगत में वितरित किया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 29 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। बिजनेस में यदि आपने ...