Breaking News

स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाऐं प्रदान करने के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक और मंडल रेल प्रबन्धक ने किया निरीक्षण

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने आज मंडल रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार तथा शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाऐं प्रदान करने व प्रदत्त यात्री सुविधाओं के अवलोकन के परिप्रेक्ष्य में लखनऊ जंक्शन स्टेशन तथा संरक्षा के दृष्टिगत ‘अवध रनिंग रुम’ का निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने लखनऊ जं0 पर स्थित ’अवध रनिंग रुम’ में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष, ध्यान कक्ष एवं प्रसाधन सुविधाओं एवं स्वच्छता का जायज़ा लिया तथा संरक्षा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत आकस्मिक आग को बुझाने के लिए रखे गये ’फायर एक्सटिंग्विशर’ के प्रयोग हेतु उपस्थित महिला कर्मचारी की तत्परता की संरक्षा जांच की। इस दौरान उन्होने वहॉं उपस्थित लोको पायलटों से उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं पर परस्पर वार्ता की एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

इसके पश्चात महाप्रबन्धक ने लखनऊ जं0 स्टेशन पर कानकोर्स एरिया, बैगैज स्केनर, अमानती सामान घर, महिला एवं पुरूष प्रतीक्षालय, रिट्ायरिंग रूम, वातानुकूलित यात्री विश्रामालय, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, स्टेशन प्लेटफार्मो की साफ-सफाई के साथ-साथ स्टेशन पर स्थित भोजनालय, खानपान स्टाल तथा ’एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होने ’वन स्टेशन वन प्रोडेक्ट’ स्कीम में छोटे व्यापारियांे को सुविधा दिये जाने, रेलवे प्रशासन एवं रेल सेवा उपभोक्ताओं के बीच भरोसा, सहयोग और आत्मविश्वास का माहौल बनाने हेतु अधिकारियों को अपने सुझाव दिये।

उन्होने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं0 स्टेशन तथा उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन के एकीकृत पुर्नविकास कार्यक्रम के सन्दर्भ में लखनऊ जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास हेतु प्रस्तावित परियोजना के संदर्भ में मण्डल के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा लखनऊ परिक्षेत्र में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ लक्ष्यावधि में ही पूर्ण करने पर बल दिया।
निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने ऐशबाग ’हट’-मानकनगर स्टेशन के मध्य निमार्णाधीन ’रेल ओवर रेल ब्रिज’ का निरीक्षण किया।

उन्होने पारिचलनिक सुगमता तथा रेलवे नेटवर्क की आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर, उपस्थित निर्माण संगठन के अधिकारियों को इसे निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त ’रेल ओवर रेल ब्रिज’ के निर्मित होने के पश्चात् पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग जं0 तथा लखनऊ जं0 से आने जाने वाली ट्रेनों के संचालन हेतु एक अतिरिक्त स्वतंत्र रेलवे लाईन प्राप्त होगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/आपरेशन, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ओएण्डएफ, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समाडि, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, स्टेशन निदेशक/लखनऊ एवं रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी।

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...