धार्मिक एवं ऐतिहासिक पहचान रखने वाली धर्म नगरी इलाहाबाद का नाम बदला जायेगा। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के माध्यम से मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार अगले साल होने वाले अर्द्धकुंभ के पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर Prayagraj प्रयागराज कर सकती है।
Prayagraj : कुम्भ के पहले सरकार बदल देगी नाम
सरकार इस सन्दर्भ मे शीघ्र ही शासनादेश जारी कर सकती है। शासनादेश जारी होने के बाद आधिकारिक तौर पर इलाहाबाद को फिर से Prayagraj “प्रयागराज” के नाम से जाना जाएगा। इसकी जानकारी की पुष्टि केशव प्रसाद मौर्य ने दी है।
ये भी पढ़ें – Prayagraj : सीएम ने की शाही स्नान की घोषणा
हिंदू धर्मावलम्बियों के दृष्टिकोण से इलाहाबाद बहुत ही पावन स्थल है। तीन पवित्र नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती का यहां मिलन होता है, जिसकी वजह से इसे त्रिवेणी के नाम से भी जाना जाता है। सदियों से इलाहाबाद की पहचान “प्रयाग” के नाम से है, इसलिए सरकार ने शहर का नाम बदल कर “प्रयागराज” करने का फैसला किया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक कुंभ मेला 2019 के लिए जो बैनर बनाए जायेंगे, उसमें इलाहाबाद की जगह प्रयागराज ही लिखा जायेगा।
ये भी पढ़ें – Kumbh : दर्शन कराने के लिए विदेश मंत्रालय की स्टीयरिंग कमेटी ने किया निरीक्षण