Breaking News

यूपीसीए की महिला चयन समिति अध्यक्ष और कोच के बीच जुबानी जंग, प्लेइंग 11 तय करने को लेकर दोनों में ठनी

सहारनपुर:  यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) की महिला समिति की अध्यक्ष अपराजिता बंसल और अंडर-23 की कोच भावना तोमर के बीच खिलाड़ियों को मौका देने को लेकर जुबानी जंग चल रही है। फोन कॉल पर उनके बीच होती बहस का ओडियो भी सामने आया है। इसके बाद से यूपीसीए में खलबली मची है।

दरअसल, मामला सीरीज के लिए चयनित 15 सदस्यों में से अंतिम 11 खिलाड़ियों का है। महिला समिति की अध्यक्ष किसी और खिलाड़ी को अंतिम 11 में देखना चाहती हैं, जबकि कोच भावना तोमर किसी और खिलाड़ी को खिलाना चाहती हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के बैटिंग क्रम को लेकर भी विवाद है। अध्यक्ष किसी अन्य खिलाड़ी को पहले भेजने की इच्छुक हैं, जबकि भावना किसी और खिलाड़ी को।

अध्यक्ष के इस दबाव को भावना तोमर कोच के अधिकारों में दखलअंदाजी मान रही हैं। उनका कहना है कि महिला समिति का काम टीम चयनित करके देना है। अंतिम 11 खिलाड़ियों में कौन खेलेगा और कौन नहीं, यह तय करना कोच का काम है। ऐसे में दोनों के बीच वर्चस्व की जंग नजर आ रही है। बहरहाल, मामले को लेकर यूपीसीए में हलचल है। यूपीसीए ने इसका संज्ञान लिया है।

बता दें कि अपराजिता बंसल उत्तर प्रदेश की टीम में ओपनर बल्लेबाज रही हैं, जबकि भावना तोमर भी कई रणजी सत्र खेली हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। भावना सहारनपुर की रहने वाली हैं, जो एकेडमी भी चलाती हैं।

About News Desk (P)

Check Also

मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में फेस-2 के अंतर्गत 62 राजकीय ITI के उन्नयन के लिए हुआ MOU

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अलीगंज (Aliganj) में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ...