Breaking News

अमेरिका: करीब 138 करोड़ रुपए में बिका ये छोटा सा सिक्का, जानें इसमें क्या हैं ऐसा ख़ास…

आपने सुना होगा कि जो दुर्लभ या पुराने सिक्के होते हैं, वो उनकी कीमत से कई गुना ज्यादा भाव में बिक जाते हैं. यानी 1 रुपये के पुराने सिक्के के लिए लोग कई बार हजारों रुपये देते हैं.

न्यूयॉर्क में ये सिक्का 18.9 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 138 करोड़ रुपए में बेचा गया है. 138 करोड़ रुपए में बिकने के बाद ये सिक्का एक नया रिकॉर्ड बना रहा है और 2002 में 7.6 मिलीयन अमरीकी डॉलर की अपनी पिछली कीमत और 100 लाख से 150 लाख तक की पहले की कीमत को पार करने में सफल रहा है.

कभी सोचा है कि एक सिक्के भी कभी एक-दो लाख रुपये भी नहीं, बल्कि 138 करोड़ रुपये में बिक सकता है. नहीं ना, लेकिन ऐसा हुआ है और यह सिक्का अपनी वैल्यू से कई गुना ज्यादा कीमत में नीलाम हुआ है.

नीलामी घर सोथबी ने साल 1933 के दुर्लभ और ऐतिहासिक डबल ईगल सिक्के को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिक्कों में से एक माना है. जहां इंस्टाग्राम पोस्ट में सोथबी ने लिखा है.

About News Room lko

Check Also

‘महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार ने संविधान में संशोधन किया’, संयुक्त राष्ट्र में बोलीं कंबोज

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति ...