Breaking News

देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 2300 के पार, अब तक 56 की मौत, जानें किस राज्य का क्या है हाल

देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 2301 हो गई है, जिसमें 2088 लोग संक्रमित हैं. 156 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. 56 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लगभग सभी राज्यों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. आंध्र प्रदेश में 132 मामले सामने आए. इसमें 1 पूरी तरह से ठीक हो गया है और एक की मौत हो चुकी है. उसी तरह अंडमान निकोबार में 10 मामले सामने आए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में एक मामला सामने आया, जबकि असम से 16 मामले सामने आए. बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 24 हो गई है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.

चंडीगढ़ में भी इसकी संख्या बढ़कर 18 हो गई है. छत्तीसगढ़ में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 9 पहुंच गई है, जबकि इसमें दो लोग पूर्ण ठीक हो गए हैं. उसी तरह दिल्ली में भी पीड़ित लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखा गया है.

अब तक मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के हिसाब से 219 लोग बीमारी से पीड़ित हैं. 8 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि अब तक 4 लोगों की मौत हुई है. उधर गोवा से 6 मामले सामने आए हैं. गुजरात से 87 मामले सामने आए इसमें 8 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 7 की मौत हो गई है.

हरियाणा में 43 मामले सामने आए इसमें 21 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हिमाचल में 6 मामला सामने आया, इसमें एक की मौत हो गई और 1 मरीज ठीक हो गया है. जम्मू कश्मीर से भी 70 मामले सामने आए हैं, जिसमें 3 पूर्णता ठीक हो गए और 2 की मौत हो गई है.

उधर झारखंड में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में 124 मामले सामने आए इसमें 10 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. केरल में भी इस बीमारी से प्रभावित लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. यहां तो 86 मामले सामने आए, जिनमें 27 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र में अब तक 335 मामले सामनेआये हैं, 42 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि यहां 16 लोगों की मौत हुई है.

मणिपुर में 2, मिजोरम में 1, उड़ीसा में 5, पुडुचेरी में 3 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या है. पंजाब में 46 मामले सामने आए जहां चार लोगों की मौत हो गई है. एक आदमी पूर्ण तक ठीक हो गया है

राजस्थान में 133 मामले सामने आए इसमें 3 लोग पूर्ण तक ठीक हो गए हैं. तमिलनाडु में 309 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं इसमें 6 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां एक की मौत हो गई है.

तेलंगाना में इस वायरस से संक्रमित 107 मामले सामने आए आए हैं, जिसमें एक को डिस्चार्ज कर दिया गया. 3 लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में भी 10 मामले सामने आए इसमें से 2 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से संख्या बढ़ी है.

इस मामले में अब तक प्रदेश में 113 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 14 लोग को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यूपी में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में 53 मामले सामने आए 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया. यहां तीन की मौत हुई है

About Aditya Jaiswal

Check Also

कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या पर हंगामा; भाजपा ने सरकार को घेरा, सत्ता दल ने किया पलटवार

बंगलूरू: हुबली के बीवीबी कॉलेज में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या पर राजनीति जारी ...