Breaking News

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढती डिमांड के बीच अप्रैल 2023 से लागू होंगे EV के नए नियम

इलेक्ट्रिक वाहन अभी अपने शुरुआती दौर में हैं और यही वजह है कि अभी इनको लेकर बहुत नियम-कानून नही हैं.  जैसे-जैसे इनकी बिक्री बढ़ती जाएगी उसके हिसाब से इनके फीचर्स और अन्य चीजों को लेकर कई तरह के नियम भी बनेंगे जिनका पालन करना वाहन निर्माता कंपनियों के लिए अनिवार्य होगा. लिस्ट के बारे में जानने से पहले जानिए कि इलेक्ट्रोनिक व्हीकल्स में अक्सर इतनी आसानी से आग कैसे लग जाती है। इलेक्ट्रोनिक व्हीकल्स में अक्सर बैटरी पैक और वायरिंग में अचानक आग लग जाती है।

बॉडी काफी हार्ड नहीं होती ऐसे में लगी हुई आग पर काबू पाना मुश्किल होता है। कई बार इसमें लगी एक चिंगारी तक पूरी गाड़ी को जला कर खाक कर देती है। भारी उद्योग मंत्रालय ने एलान किया है कि #इलेक्ट्रिक_वाहनों के लिए कुछ सेफ्टी टेस्ट.

उनके लिए जो ऑटोमोबाइल के लिए उत्पादन से जुड़े PLI  स्कीम के तहत इंसेंटिव का दावा करने के लिए और FAME II (फेम 2) के तहत बेचे जाने वाले ईवी के लिए अनिवार्य हो जाएंगे.

अब ये हैं नए नियम
– ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम के अंदर ईवी की सेफ्टी टेस्टिंग करनी होगी।
– व्हीकल में लगने वाले बैटरी सेल की 6 तरह की टेस्टिंग होगी।
– एडवांस कैमिकल सेल के लिए भी ये नई टेस्टिंग जरूरी होगी।
– ये सभी टेस्ट न करवाने पर किसी भी कंपनी को PLI का लाभ नहीं मिलेगा।
– वहीं बैटरी पैक के 5 नए टेस्ट होंगे और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के 11 तरह के टेस्ट होंगे।
– इसके साथ ही कई अन्य तकनीकी टेस्ट भी नए नियमों में शामिल हैं जो ईवी की सुरक्षा को ग्रीन सिग्नल देंगे।

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...