Breaking News

तीसरे चरण की चुनावी जंग के लिए आज ‘यादव भूमि’ और बुंदेलखंड में उतरेंगे अमित शाह और सीएम योगी

यूपी में तीसरे चरण की लडा़ई में पूरी चुनावी तस्वीर ही बदलने वाली है. तीसरे चरण में जिन इलाकों में मतदान (Voting) होना है, वहां के मुद्दे और समीकरण पहले के दोनों चरणों से बिल्कुल अलग है.

आज एक बार फिर सियासी दिग्गज तूफानी प्रचार में जुटने वाले हैं. यूपी का रण अब जाटलैंड से शिफ्ट होकर यादवलैंड और बुंदेलखंड  में पहुंच गया है, इसलिए चुनावी भाषणों का राग-रंग भी बदला नजर आने लगा है.

तीसरे चरण में बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसी चरण में यूपी के अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरेैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज और इटावा की कुल 27 सीटों के लिए मतदान होगा.

साथ ही पश्चिमी यूपी का फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस के मतदाता भी 19 सीट के लिए वोट डालेंगे. वहीं तीसरे फेज की लड़ाई अखिलेश के लिए इसलिए अहम है, आज बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज तीसरे चरण के लिए कहां-कहां प्रचार करने वाले हैं.

About News Room lko

Check Also

पहले चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा हमला, भाजपा ने सभी को छला, इंडिया गठबंधन देगा जवाब

लखनऊ:  कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा ने देश ...