गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सीआरपीएफ के नए मुख्यालय की आधारशिला रखते हुए कहा है कि उनकी सरकार सीआरपीएफ के जवानों का देश के लिए दिए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए ऐसी योजना पर काम कर रही हैं जिसके तहत 1 जवान 1 साल में 100 दिन परिवार के साथ बिता सके।
गृहमंत्री ने सीआरपीएफ के नए मुख्यालय की आधारशिला रखते हुए कहा कि मैने गृहमंत्री बनने के बाद सीआरपीएफ के संघर्ष को करीब से देखा है। इसका इतिहास खंगाले तो हमें कई गाथाएं मिलेंगी। इसलिए हमने तय किया है कि हर जवान साल के 100 दिन अपने परिवार के साथ बिता सके और सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें ।
शाह इसके अलावा कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सीआरपीएफ के जवानों को ड्यूटी के समय हवाई सफर की जो अनुमति दी है, उससे भी जवानों को मनोबल बढ़ा है। हम चाहते हैं कि जवानों को और सुविधा मिलें। इसके लिए हम एम्स के साथ काम करके जवानों को ऐसा हेल्थ कार्ड देने पर विचार कर रहे हैं जिससे उनके परिवार वालों का भी इलाज हो सके।
सीआरपीएफ का वर्तमान कार्यालय लोधी रोड़ पर स्थित है, इस इमारत में जगह की कमी के कारण सीआरपीएफ के कई कार्यालय जैसे आरएएफ, कोबरा, चिकित्सा, प्रशिक्षण और संचार कार्यालय दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में चलते हैं। बता दें नया मुख्यालय 12 मंजिल को होगा, जिनमें सभागार कक्ष, अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए बैरक, कैंटीन, व्यायामशाला आदि शामिल होंगे। साथ ही साथ इसमें 520 कारों की पार्किंग और 15 बसों की पार्किंग भी होगी।