Breaking News

पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की मिसाल पेश करता है “बी गॉस”-अजय देवगन

मुंबई। भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड बी गॉस (B-Gauss) ने आज मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। यह साझेदारी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि यह टिकाऊ, भरोसेमंद और स्मार्ट मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की मिसाल पेश करता है "बी गॉस"-अजय देवगन

बी गॉस, जो कि आरआर ग्लोबल ग्रुप (RR Global Group) के प्रमोटर्स द्वारा स्थापित किया गया है, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड है। कंपनी का उद्देश्य भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त, विश्वसनीय और तकनीकी रूप से उन्नत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तैयार करना है।

इस अवसर पर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा, बी गॉस एक भारतीय ब्रांड है जो वैश्विक स्तर के इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर केंद्रित है। मैंने इसके साथ इसलिए जुड़ाव महसूस किया क्योंकि यह ब्रांड क्वालिटी और इनोवेशन के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की मिसाल पेश करता है। नया मॉडल आर यू वी 350 कंपनी की इस प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक है।

बी गॉस के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत काबरा (Hemant Kabra) ने कहा, बी गॉस में हमारा लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं को व्यावहारिक और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान प्रदान करना है। अजय देवगन की मजबूत और विश्वसनीय छवि हमारे ब्रांड मूल्यों से मेल खाती है। हमें विश्वास है कि उनके साथ यह साझेदारी देशभर में हमारी पहुंच को और मजबूत करेगी।

बी गॉस अगले एक वर्ष में इलेक्ट्रिक साइकिल और दो नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे यह ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे विविध रेंज वाली कंपनी बन जाएगी। इसके साथ ही कंपनी देशभर में अपने डीलरशिप नेटवर्क को भी मजबूत करने पर काम कर रही है।

About Samar Saleel

Check Also

ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया स्टेशन एनसीसी पी आई स्टाफ़ मैस का निरीक्षण

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। स्टेशन एनसीसी पीआई स्टाफ मेस व पीआई स्टाफ़ लाइंस जो कि लखनऊ ...