पंजाब के मनसा जिले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पंजाब की सियासत का माहौल गर्म देखा जा रहा है।इस बीचआज चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सिद्धू के परिजन अमित शाह से मुलाकात के लिए मानसा से रवाना हो गए हैं.
चंडीगढ़ में मुलाकात कर वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. ये भी कहा जा रहा है कि मूसेवाला के पिता अमित शाह से मुलाकात के दौरान हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर सकते हैं. मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है.
पंजाब पुलिस ने 28 मई को जैसे ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी, उसके अगले ही दिन 29 मई को बेखौफ बदमाशों ने सिद्धू की हत्या कर दी थी। पहले सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में 4 पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। सुरक्षा को कम करते हुए दो पुलिस कमांडो को हटा लिया गया था।