Breaking News

ग्वालियर बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस के रेक संरचना में किया गया मामूली बदलाव

लखनऊ। यात्री जनता की सुविधा के लिये ग्वालियर बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस 04 अक्टूबर, से ग्वालियर से तथा 05 अक्टूबर, से बनारस से एल.एच.बी. रेक से चलायी जायेगी। फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन किया जायेगा।

11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस में 04 अक्टूबर,  से तथा 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस में 05 अक्टूबर  से जेनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...