Breaking News

AMU: 5 मई तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

AMU के छात्रसंघ भवन में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर मचे बवाल के बाद 5 मई तक सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। शुक्रवार को ही जिलाधिकारी ने चार और पांच मई तक शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फरमान जारी कर दिया था। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने धारा 144 के तहत इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश पारित किया है। आदेश के बाद से लूप लाइन और लीज लाइन भी ठप रखी रहेंगी। जिलाधिकारी ने एएमयू में उत्पन्न हुए तनाव और झूठी अफवाहों और दुष्प्रचार की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाये हैं। आदेश के अनुसार शनिवार मध्यरात्रि तक शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है।

AMU, छात्रसंघ ने शैक्षणिक गतिविधियों का किया विरोध

एएमयू छात्रसंघ ने शैक्षणिक गतिविधियों का विरोध करते हुए दूरी बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मांगों के समर्थन में छात्रों ने एकजुट होकर गुटबाजी करते हुए शिक्षा को को प्रभावित करने का काम शुरू कर दिया है। इससे पढ़ने वाले छात्रों ने भी नाराजगी जताई और संघ के विरोधी कदम के प्रति रोष प्रकट किया। सूत्रों के अनुसार छात्रसंघ इसे राजनीतिक मुद्दे से जोड़ते हुए भड़काने का प्लान बना रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...