जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए की रेड लगातार जारी है। एनआईए ने कुल 5 लोगों गिरफ्तार किया है। अनंतनाग में चार स्थानों और श्रीनगर में एक व्यक्ति को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया है।
एनआईए भारत की एक राष्ट्रीय जांच एजेंसी है, जो आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और भारत में आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा पर काम करती है। इस एजेंसी को भारत सरकार की ओर स विशेष आधिकार प्राप्त हैं।
जिसके जरिए आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों पर ठोस कार्यवाही करके उनकी सम्पति तक सीज करना और उस व्यक्ति या संगठन को आतंकवादी घोषित करना है| इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है। वहीं इस मामले में जांच एजेंसियां आगे की कार्रवाई कर रही है.
आपको बता दें कि आतंकी फंडिंग के मामले में एनआई की जांच में इनके खिलाफ अहम सबूत मिले थे। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।इसमें राज्य सरकार को भी हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं दिया गया है।आईएसआईएस के टेरर मैगजीन को लेकर छापेमारी की जा रही है। इस मैग्जीन के अब तक 17 संस्करण छापे जा चुके हैं।