SmartPhones का फटना अब एक आम खबर बनती जा रही। आय दिन स्मार्टफोन के फटने की खबर चर्चा में बनी रहती है। ऐसे में ये प्रश्न लोगों के दिमाग में बना रहता है कि आखिर ये हो क्यों रहा है ? आय दिन स्मार्टफोन क्यों फट रहे?
जाने किन कारणों से फटते हैं SmartPhones
SmartPhones को फटने को लेकर काफी बाते होती रहती हैं। कभी इसके लिए मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जिम्मेदार होती है तो कभी हम खुद ही आफत मोल लेते हैं। आम तौर पर स्मार्टफोन की बैटरी के फटने से फ़ोन चलाने वाला गंभीर रूप से घायल हो जाता है। इससे बचने के लिए ये जानना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है की आखिर किन कारणों से स्मार्टफोन के बैटरी फटते हैं।
बैटरी का आवश्यकता से ज्यादा गर्म होना
- फोन फटने का प्रमुख कारण बैटरी का गर्म हो जाना है। ये अधिकतर ज्यादा देर तक चार्जिंग में फ़ोन को छोड़ देने से होता है।
- फोन को चार्जिंग पर लगा कर बात करने से भी बैटरी के ओवरहीटिंग का खतरा बन जाता है। इस स्थिति में बैटरी पिघल भी सकती है।
गलत चार्जर का इस्तेमाल
- अगर आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी लोकल चार्जर या फिर अन्य चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह आपके फोन और बैटरी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
सस्ती/लोकल बैटरी का प्रयोग करना
- अगर आप किसी सस्ती/लोकल बैटरी का प्रयोग कर रहे हैं, तो यह जल्दी गर्म होने एवं फूलने जैसी समस्या के कारण ब्लास्ट भी हो सकती है।
- यदि चार्जिंग सर्किट और इनपुर पावर में किसी भी प्रकार का फॉल्ट होता है, तब भी बैटरी अधिक गर्म होकर फट सकती है।
शॉर्ट सर्किट का खतरा
- स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन की बनी होने के कारण हल्की होती हैं, ऊंचाई से गिरने पर इनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। इस परिस्थिति में बैटरी व फोन के फटने की संभावना अधिक हो जाती है।