Breaking News

पोटली कार्यक्रम के तहत 50 बच्चियों की एनीमिया जांच की गई

वाराणसी। भारत विकास परिषद काशी शाखा के द्वारा शुक्रवार को फातमान स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोटली कार्यक्रम के तहत पचास छात्राओं की एनीमिया जांच की गई। साथ ही शारीरिक रूप से कमजोर 20 छात्राओं को पोषण पोटली पदक प्रदान की गई।

इस मौके पर डॉ. रूबी शाह ने कहा कि महिलाओं में एनीमिया की समस्या एक गंभीर समस्या है। जिसके कारण कमजोरी, बहुत अधिक थकावट, चक्कर आना, सांस फूलना आदि की समस्याएं होने लगती। उन्होंने बताया कि आयरन की कमी, खून की कमी, महावारी में अधिक खून का जाना, पेट के कीड़ों व परजीवी के कारण खून की कमी होना, बार बार गर्भधारण करने आदि के कारण एनीमिया की समस्या महिलाओं में होती है। जिसके बचाव के लिए यह जरूरी है कि नियमित पोषक तत्वों का सेवन करें, अपने आसपास सफाई रखें, बार बार गर्भधारण करने से बचें, नियमित व्यायाम करें।

कार्यक्रम का संयोजन रचना केसरवानी व रुचिरा पसरिचा एवं संचालन नीलू मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाखा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राकेश मल्होत्रा, श्रद्धा अग्रवाल, नीलम गुप्ता, मीना सिंह, नीरजा अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुप्रिया जरिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

बाराबंकी स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ चलाया अभियान

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों की रोकथाम एवं इनपर अंकुश ...