Breaking News

गौरक्षा अल्पसंख्यक महासंघ के नये पदाधिकारियों की घोषणा

लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय के सहमति से गौरक्षा अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन ने उत्तर प्रदेश की गौ रक्षा महासंघ के संगठनात्मक ढांचे में मजबूती लाने के लिये नये पदाधिकारियों की घोषणा की है। शहर के अब्दुल हसीन खान को गौरक्षा अल्पसंख्यक महासंघ उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

वहीं बस्ती के मौलाना तहरीर अहमद चतुर्वेदी को उपाध्यक्ष, बिजनौर के डा. नफीस गुलरेज को संगठन प्रभारी के साथ प्रदेश महामंत्री के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि सहारनपुर के खुर्शीद मलिक चिश्ती को प्रदेश महामंत्री एवं शुएब जहूर को राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी का दायित्व दिया गया है।

मनोनीत किये गये गौरक्षा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मिली नयी जिम्मेदारियों को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि संगठन के हितों के साथ उसके कार्यों को तेजी से आगे बढ़ायेगें। वहीं कलीम भारतीय और महेन्द्र कुमार जैन ने गौरक्षा अल्पसंख्यक महासंघ के नये पदाधिकारियों को बधायी और शुभकामनायें देते हुये भरोसा जताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभायेगें।

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विवि में निकाला गया कैंडल मार्च

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) लखनऊ में पहलगांव (Pahalgaon) में मारे ...