Breaking News

अर्जुन अवार्ड लेकर घर पहुंची अन्नू रानी, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों संग तो मां ने तिलक लगाकर किया स्वागत

मेरठ। खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति भवन में अंतराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद माता पिता और भाई साथ खुशी मनाई। वहीं, गांव बहादुरपुर में खुशी मनाई गई। शनिवार को बेटी गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से बेटी का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने घर पर जाकर अन्नू के परिजनों को गांव की बेटी की उपलब्धि पर बधाई दी और क्षेत्र का नाम रोशन होने पर सभी ने गर्व महसूस किया।

नाइजीरिया बना ब्रिक्स का भागीदार देश, ब्राजील ने की घोषणा; अब तक नौ देश बन चुके समूह के साझेदार

अर्जुन अवार्ड लेकर घर पहुंची अन्नू रानी, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों संग तो मां ने तिलक लगाकर किया स्वागत

मां ने तिलक लगाकर किया बेटी का स्वागत

अन्नु रानी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि उनके पूरे गांव बहादुरपुर में की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई परिवार को बधाई दे रहा है।शुक्रवार को अन्नु रानी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर ग्रामीण अन्नू के घर पर पहुुंचने लगे और परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी। आज दोपहर बाद अन्नू अर्जुन अवार्ड के साथ घर पहुंची तो मां ने तिलक लगाकर बेटी का स्वागत किया।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पिता अमरपाल सिंह, मां मुन्नी देवी और भाई उपेंद्र के साथ अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद खुशी मनाई। बेटी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर मां के आंसू छलक पड़े। जिसके बाद गांव में अन्नु को अर्जुन अवार्डी बनने पर खुशी मनाई गई।

परिवार में खुशी के साथ साथ क्षेत्र में उपलब्धि पर जश्न का माहौल है। अन्नू रानी के पिता अमरपाल सिंह व मां मुन्नी देवी की ख्वाहिश थी कि बेटी को बड़ा सम्मान मिले। ईश्वर ने आज परिवार की मन्नत पूरी कर दी है जिसके बाद परिवार में खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है।

About News Desk (P)

Check Also

Vijay Hazare Trophy: फाइनल मुकाबला विदर्भ और कर्नाटक के बीच

  विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला अब तक इस टूर्नामेंट में एकतरफा प्रदर्शन ...