अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में शनिवार को हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल पहुंचे। उन्होंने रामलला के दरबार मे हाजिरी लगाई। इसके बाद उन्होंने कुबेर टीला पहुंचकर वहां भी दर्शन पूजन किया।इसके साथ ही तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के चेयरमैन बीआर नायडू भी रामनगरी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि परिवार संग पहली बार अयोध्या आगमन हुआ है।
महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य, भारतीयता को समझना है तो महाकुंभ में आइए
बताया कि रविवार सुबह रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन करने के साथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को रामलला के लिए वस्त्र और उपहार सौंपेंगे।
30 करोड़ की मूर्ति चोरी…जिस बाबा ने दी थी सूचना, वही निकला आरोपी; चार गिरफ्तार