Breaking News

अजय की ‘अनसंग वॉरियर’ की सूची में जुड़ा एक और नाम

हिंदी सिनेमा के मेगा स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। वह इस फिल्म की सफलता को लेकर इतने आत्मविश्वास से भरे हुए हैं कि उन्होंने इसी सीरीज की अपनी अगली फिल्म के बारे में भी बता दिया है।

अजय देवगन बताते हैं कि उनकी अगली फिल्म सैयद सालार मसूद गाजी को पराजित करने वाले बहराइच के राजा सुहेलदेव को केंद्र में रखकर बनाई जाएगी। वह बताते हैं, ‘हमने कई कहानियों को ध्यान में रखा हुआ है। लेकिन अगली फिल्म राजा सुहेलदेव सिंह पर आधारित होगी, जिन्होंने

11 वीं शताब्दी में बहराइच (आज उत्तर प्रदेश में) में गजनी के सेनापति महमूद को हराया था। गजनी ने सोमनाथ मंदिर को ढहा दिया था। उसकी सेना को परास्त करके राजा सुहेलदेव सिंह ने उस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया। यह फिल्म अमीश त्रिपाठी की किताब पर आधारित होगी, जिस पर वह अभी काम कर रहे हैं। हमने मुलाकात करके फिल्म के स्वरुप पर चर्चा की है।’

 

इससे पहले फिल्म सिंघम के अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अपने इतिहास के कई अनसुने और अनजाने योद्धाओं पर फिल्मों की एक सीरीज बनाने का फैसला किया है। वह बताते हैं, ‘तानाजी मालुसरे की कहानी के साथ निर्देशक ओम राउत मेरे पास आए थे। इस कहानी से यह फ्रेंचाइजी की शुरुआत करना हमारे लिए बहुत शानदार रहा है। आगे का विचार यही है कि हम हर योद्धा की कहानी लें और न केवल देश के उस राज्य में जिससे वह आते हैं, बल्कि पूरी दुनिया भर में उनकी कहानी को लोगों तक पहुंचाएं।’

फिलहाल अजय देवगन अपनी फिल्म ‘तानाजी : द अनसंग वारियर’ को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उसके लिए वह बड़े ही जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उनकी पत्नी काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर सामने आया राजकुमार राव का बयान, बोले- आप मशहूर हैं इसलिए इसकी…

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ ...