Breaking News

election के दौरान अब तक एक अरब 13 करोड़ सीज!

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत फ्लाइंग स्क्वाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल एक अरब 13 करोड़ रूपये जब्त किये गये है।

835 मामलों में एफआईआर दर्ज

सरकारी एवं निजी सम्पत्ति से, 2311754 वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपित करते हुए अब तक 835 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से लाल एवं नीली बत्ती, झंण्डे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 38802 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1711 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी।

प्रलोभन देने के 735 मामले

इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 735 मामलों में कार्यवाही करते हुए अब तक 497 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि लाल, नीली बत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध मीटिंग,भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 72824 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3886 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।

श्री वेंकटेश ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के तहत अवैध मदिरा के आवागमन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापामारी अभियान में अब तक 56.34 करोड़ रूपये मूल्य की लगभग 19.89 लाख ली0 देशी विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अब तक कुल 866533 लाइसेन्सी हथियार जमा कराये गये जिसमें 724 हथियार जब्त करते हुए 942 लाईसेन्स निरस्त किये गये तथा 193 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है।  21698 व्यक्तियों के विरूद्ध जारी गैर जमानती वारन्ट के सापेक्ष 20939 को वारन्ट तामील कराया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...