Breaking News

यूपी में एक और ट्रेन हादसा

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही महाकौशल एक्सप्रेस गुरुवार रात करीब 2 बजे महोबा के सूपा और कुलपहाड़ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उसके आठ डिब्बे पटरी पटरी से उतर गये। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और 150 से ज्यादा यात्री आंशिक रूप से घायल हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है।
एटीएस की टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर पहुंचे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ट्रैक का एक अंश टूट गया था, हालांकि पूरे हादसे की जांच की जाएगी। सरकार ने ज्यादा घायलों को 50 हजार और कम घायल लोगों को 25 हजार का मुआवजा देने क ऐलान किया है। बार बार इस तरह के रेल हादसों को आतंकी साजिश होने की आशंकी बताई जा रही है। रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे और रिपोर्ट 10 दिन में आने की उम्मीद है। उन्होंने घटना को दुभार्ग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि दुर्घटनाएं नहीं होनी चाहिए क्योंकि रेलवे ने यात्री ट्रैक पर किसी भी तरह की दुर्घटना को जरा भी बर्दाश्त नहीं करने का दृष्टिकोण अपनाया है। दिल्ली जा रही ट्रेन के आठ कोचों के पटरी से उतर जाने से 400 मीटर का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।

About Samar Saleel

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...