गोरखपुर. बस्ती पहुंचे आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि एंटी रोमियों स्क्वाड कार्रवाई के पहले सबूत जुटाएगी।सबूत जुटाने के लिए टीम कैमरे से लैश होगी और फोटो से लेकर वीडियों तैयार करेगी। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। आरोपितों के परिजनों को सबूत सौपते हुए उनसे माफीनामा भी लिखवाया जायेगा।
आपको बता दें कि एंटी रोमियों स्क्वाड की कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे है। रोमियो के साथ-साथ आम आदमी के भी इसकी चपेट में आने कैसे आरोपों से घिरी पुलिस इससे बचने के लिए टीम में शामिल सदस्यों के पास कैमरा होना अनोवारी कर दिया गया है, ताकि पर्याप्त सबूत इकट्ठा किये जा सकें। कैमरे के जरिए महिला कालेज, स्कूल व अन्य स्थानो पर बैठे संदिग्ध लोगो की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया किसी भी शिकायत से बचने के लिए एंटी रोमियों स्क्वाड टीम में कई वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रभारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। आईजी ने कहा कि एैसे लोगो को चिन्ह्रीत करके उनके अभिभावको को बताया जायेगा तथा एंटी रोमियो स्क्वाड कार्रवाई भी करेगी।
आईजी में बताया कि उनके कड़े निर्देश के बाद से ही जोन के लगभग सभी भू-माफिया भूमिगत हो गये है बाकी जो बचे थे उन पर कार्रवाई करके उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बावजूद इसके भू-माफियाओं की सक्रियता पुलिस और माफिया गठजोड़ की कहानी बयां कर रही है जिसपर पूरी तरह से अंकुश लगाना अभी बाकी है!
रिपोर्ट: रंजीत जायसवाल