Breaking News

मां दुलारी की साड़ी करीने से सहेजते नजर आए अनुपम खेर, पूछा- ‘आपके पास कितनी साड़िया हैं माता?’

अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इसके अलावा वे अपनी मां दुलारी के साथ भी आए दिन मजेदार वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं। आज शनिवार को भी एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वे अपनी मां से उनकी साड़ियों के बारे में पूछताछ करते दिख रहे हैं।

न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक पर केस; 122 करोड़ के गबन का मामला

मां दुलारी की साड़ी करीने से सहेजते नजर आए अनुपम खेर, पूछा- 'आपके पास कितनी साड़िया हैं माता?'

मां की नई साड़ी देख पूछा- ‘कहां पहनोगी इसे?’

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनकी मां एक साड़ी को हाथ में लिए दिख रही हैं। अनुपम खेर उनसे पूछ रहे हैं, ‘किसने दी है साड़ी ये?’ दुलारी बताती हैं, ‘काका जी के पोते ने दी है’। एक्टर कहते हैं, ‘अच्छी है’। इस पर उनकी मां कहती हैं, ‘बहुत ही अच्छी है। इस पर फॉल लगवाया है’।

अनुपम खेर पूछते हैं कि कहां पहनोगी इसे? तो दुलारी कहती हैं, ‘इसे मैं वृंदा के जाऊंगी तब पहनूंगी’। इसके बाद अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हैं, ‘आपके पास कितनी साड़िया होंगी?’ वे बताती हैं, ‘दस-बीस’। अनुपम खेर अपने भाई राजू से पूछते हैं, ‘माता के पास कितनी साड़िया होंगी?’ राजू कहते हैं, ’60-70 होंगी’। फिर कहते हैं ये बांट देती हैं।

मां की साड़ी करीने से सहेजी

अनुपम खेर इसके बाद मां की मदद को हाथ बढ़ाते हैं और उनकी साड़ी को करीने से सहेजकर रख देते हैं। इसके बाद मां को गले लगाकर कहते हैं, ‘खुश रहो माता’। इस पोस्ट को साझा करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन लिखा है, ‘मां… मां की साड़ी… बैकग्राउंड में रीमा भाभी की आवाज… और निक्कर वाले भाईसाहब ! ये है भारत के करोड़ों मिडल क्लास परिवारों के घरों का सीन!! आप सब पहचान रहें हो ना?? एंजॉय करो। और शेयर करो’!!

प्रभास के साथ अगली फिल्म में नजर आएंगे एक्टर

अनुपम खेर के इस वीडियो पर यूजर्स के प्यारे कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी माता मेरी मां जैसी हैं। ईश्वर आपकी माता जी को अच्छी सेहत दे’। एक यूजर ने लिखा, ‘दुलारी आंटी का जवाब नहीं’। अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने बताया कि वे प्रभास के साथ नजर आएंगे। यह पैन इंडिया फिल्म है। हालांकि, अभी इसका टाइटल तय नहीं हुआ है।

About News Desk (P)

Check Also

मोनिका पंवार को मिला आईएमडीबी स्टारमीटर अवॉर्ड

Entertainment Desk। आईएमडीबी (IMDB) पूरी दुनिया में फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे ...