भारत की अपूर्वी चंदेला Apoorvi Chandela ने आईएसएसएफ विश्व कप में शनिवार को महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। 26 वर्षीया चंदेला ने फाइनल में 252.9 अंकों का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। चीन की रुझू झाओ ने 251.8 अंकों के साथ रजत पदक और उनके ही देश की होंग झू ने 230.4 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। झाओ ने क्वालिफिकेशन राउंड में 634 अंकों का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। भारत की अंजुम मोद्गिल और एलवेनिल वलारियन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।
Apoorvi Chandela इस इवेंट में
अपूर्वी चंदेला Apoorvi Chandela इस इवेंट में पिछली विश्व चैंपियनशिप में टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुकी हैं। भारत पहले ही महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अधिकतम दो कोटा जीत चुका है और अब छह इवेंट्स में 12 कोटा और पदक जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेगा।
बता दें कि चंदेला ने 2015 में चेंगवोन में हुए वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 2014 में ग्लासगो और 2018 के दौरान क्रमश गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स के दौरान उन्होंने रवि कुमार के साथ मिक्स्ड इवेंट में 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज जीता था।
चंदेला 629.3 अंकों के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में चौथे स्थान पर रही थी। क्वॉलिफाइंग राउंड में चीन की जाओ रुझू (634.0), जू यिंगजी (630.8) और सिंगापुर की हो जी यी (629.5) पहले तीन स्थानों पर थीं। इस राउंड से कुल 8 निशानेबाज फाइनल में पहुंचीं थीं। अन्य भारतीय निशानेबाज मोद्गिल और एलवेनिल वलारियन क्रमश 12वें और 30वें स्थान पर रहीं। वे क्वॉलिफाइंग राउंड में 628.0 और 625.3 अंक ही हासिल कर सकीं।