iPhones बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने भारतीय यूजर्स को सौगात दिया है. अब Apple हिंदुस्तान में डायरेक्टली Smart Phoneसेल कर सकेगा. केंद्र सरकार ने Apple को हिंदुस्तान में डायरेक्टली फोन सेल करने को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद से ये Smart Phone बिना किसी थर्ड पार्टी के हिंदुस्तान में सेल किए जा सकते हैं. ऐसे में भारतीय यूजर्स को अगले iPhones कम मूल्य में मिल सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अब तक Apple हिंदुस्तान में iPhones को Airtel, Jio व Vodafone के साथ पार्टनरशिप के साथ ही सेल करता था. केंद्र सरकार के विदेशी सिंगल ब्रांड कंपनी को Smart Phoneवेबस्टोर के जरिए डायरेक्टली बेचने की मंजूरी दे दी है.
केन्द्र सरकार द्वारा Apple को ये मंजूरी मिलने के बाद से अगले 3 से 5 महीने में भारतीय मार्केट में डायरेक्ट स्टोर्स सेट अप कर सकती है. इसका सीधा लाभ उन यूजर्स को होगा जो iPhones समेत Apple के प्रोडक्ट्स थर्ड पार्टी स्टोर के जरिए खरीदते थे. Apple के प्रोडक्ट्स के डायरेक्ट सेल की वजह से हिंदुस्तान में लॉन्च होने वाले अगले iPhones कम मूल्य में उपलब्ध हो सकते हैं. वैसे ग्लोबल मार्केट से ज्यादा मूल्य में iPhones हिंदुस्तान में बेचे जाते थे.
Apple हिंदुस्तान में अपने आइकॉनिक ब्रिक एंड मॉर्टर एप्पल स्टोर को अगले 12 से 18 महीने में मुंबई में सेट करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, लोकल मेंडेटरी 30 फीसद की सोर्सिंग अगले 5 वर्ष के लिए जारी रहेगी. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Apple अपने 30 से 35 फीसद iPhones ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए बेचता था. Apple के प्रोडक्ट्स में iPad टेबलेट्स व MacBook की हिंदुस्तान में सालाना 25 फीसद की सेल है. वहीं, iPhones की डिमांड इसके अन्य प्रोडक्ट्स से ज्यादा है.
Apple इस समय Amazon व Flipkart के जरिए अपने प्रोडक्ट्स औनलाइन सेल करता है. इस मंजूरी के मिलने के बाद Apple अब लोकल सोर्स के नॉर्मस को पूरा करेगा, जिसकी वजह से इसके स्मार्टफोन्स अब हिंदुस्तान में ही असेंबल व मैन्युफैक्चर किए जा सकेंगे. Apple ने हिंदुस्तान में मैन्युफैक्चर किए हुए iPhones को हिंदुस्तान से बाहर भी एक्सपोर्ट करना प्रारम्भ कर दिया है. Apple इस समय हिंदुस्तान के अतिरिक्त संसार की 25 राष्ट्रों में अपने iPhones डायरेक्टली सेल करता है.