Breaking News

Fitbit की इस नयी स्मार्टवॉच से आप कर सकते हैं वायरलेस पेमेंट, जानिये मूल्य

पिछले कुछ दिनों से समाचार थी कि Fitbit बाज़ार में अपनी नयी स्मार्टवॉच Versa 2 लॉन्च करने वाला है अब इन अटकलों पर विराम लग गया है क्योंकि फिटबिट ने न्यूयॉर्क में आयोजित एक प्रोग्राम में इसे लॉन्च कर दिया है खास बात है कि इसमें Amazon Alexa का सपोर्ट दिया गया है इसकी मूल्य वैसे 200 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 14,950 रुपये है यह स्मार्टवॉच 15 सितंबर से स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा बता दें कि versa 2 इससे पहले लॉन्च हुई स्मार्टवॉच versa का ही अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें पहले की तुलना में बैटरी बैक-अप बेहतर होगा  प्रीमियम हेल्थ सर्विस भी मिलेगी Versa 2 Smart Phone को मार्केट में smartwatch  Apple की स्मार्टवॉच से मुक़ाबला मिल सकती है

Fitbit Versa 2 से कर सकते हैं वायरलेस पेमेंट-
Amazon Alexa कनेक्टिविटी की सुविधा होने की वजह से यूजर्स इस वॉच में Alexa को कमांड कर अपने कुछ कामों को सरल बना सकते हैं इसके अतिरिक्त इस वॉच में Fitbit Pay फीचर भी दिया गया है जो आपको PoS टर्मिनल पर अपनी स्मार्टवॉच को टैप कर वायरलेस ढंग से पेमेंट करने की सुविधा देगा डिज़ाइन की बात करें तो यह अपने पुराने वर्ज़न Versa से बहुत ज्यादा मिलता जुलता है इस नए फिटनेस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जो कि 24×7 हार्ट रेड मॉनिटरिंग करेगा साथ ही हेल्थ विशेषता के तौर पर इसमें 15 से ज्यादा अभ्यास मोड भी दिए गए हैं

बैटरी देगी 4 दिनों का बैकअप-

इसके अतिरिक्त इसमें दी गई बैटरी लंबे समय तक चलने में सक्षम है Versa 2 की बैटरी बहुत ज्यादा अच्छी है एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी 4 दिनों का बैकअप दे सकती है वहीं इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया है इसके अतिरिक्त स्मार्टवॉच की में दी गई इनबिल्ट स्टोरेज में यूजर्स लगभग 300 गाने तक स्टोर कर सकते हैं, जिन्हें ब्लूटूथ ईयरफोन के ज़रिए सुना जा सकता है

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...